ओ.एस.जी.यू  में ” पर्यावरण एवं समाज” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का  समापन

ओ.एस.जी.यू  में ” पर्यावरण एवं समाज” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ
June 8, 2024

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय तथा इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च,आई सी एच आर, दिल्ली (यूनिट ऑफ मिनिस्ट्री एजुकेशन) के तत्वाधान में “पर्यावरण और समाज: अतीत और वर्तमान में महत्वपूर्ण विषय पर ऑफलाइन माध्यम से राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन  9 जून को हुआ। विश्विद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल ने खुशी जाहिर करते हुए इस कॉन्फ्रेंस के लिए शुभकामनाएं दी। इस संगोष्ठी में देश के अलग अलग स्थानों से विशेषज्ञों द्वारा संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में प्रो संजीव मिश्रा ( राजस्थान टेक्निकल  विश्विद्यालय, कोटा) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।प्रो संजीव मिश्रा ने वैश्विक स्तर पर उद्योगिक विकास के इतिहास के बारे में विस्तार से चर्चा की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन. पी. कौशिक ने शोधार्थियों को कहा कि वो अपनी शोध पर गंभीरता से कार्य करे और शोध के माध्यम से अपने विषय में नए आयाम जोड़ने का प्रयास करे। प्रति कुलपति प्रो राजेंद्र सिंह छिल्लर ने बधाई देते हुए कहा की इस प्रकार की कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शोधार्थियों को बताया कि शोध को हम किन किन तरीकों बेहतर कर सकते है। इस संगोष्ठी में विभिन्न शोधार्थियों द्वारा 72 रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किए गए जिसमें से निशा (ओ.एस.जी.यू) और सुंदर(  वातावरण विज्ञान एवं इंजिनियरिंग विभाग , गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार ) को सर्वश्रेष्ठ रिसर्च पेपर का स्थान प्राप्त हुआ। संगोष्ठी के अंतिम पड़ाव पर विश्विद्यालय के कुलपति महोदय ने संगोष्ठी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि,  शोधकर्ता, विश्वविद्यालय प्रबंधन और उपस्थित सभी शिक्षको का  धन्यवाद किया। इस संगोष्ठी का संचालन डॉ महेंद्र पूनिया, डीन करिकल्यूम तथा शिक्षक डा.मीनाक्षी अंतिल मोहन तथा मंच संचालन डा.मीनाक्षी अंतिल मोहन द्वारा किया गया ।

Enquire Now