ओ.एस.जी.यू में योग शिविर का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस पर ओ.एस.जी.यू में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम व ऑनलाइन वेबिनार
June 6, 2024
ओ.एस.जी.यू  में ” पर्यावरण एवं समाज” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ
June 8, 2024

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय में एक दिवसीय योग वेबिनार का आयोजन किया गया। यह वेबिनार हरियाणा योग अयोग (हरियाणा सरकार), आयुष विभाग(हिसार), क्रीड़ा भारती(हिसार) और ओ.एस.जी.यू के समर्थन से हुआ।  इस प्रोग्राम का उद्देश्य लोगो को योग एवं स्वास्थ्य और 21 जून को आने वाले योग दिवस के प्रति जागरूक करना रहा। विश्विद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल ने बधाई देते हुए कहा की योग हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है, नियमित योग करने से हम निरोगी रह सकते है। हर व्यक्ति को योगा आवश्यक करना चाहिए। योग करवाने और योग के महत्व के बारे में बताने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रमोद योगार्थी (प्राचार्य, दयानन्द ब्राह्म महाविद्यालय, हिसार) मौजूद  रहे। उन्होने कहा की योग को जीवन का मुख्य अंग बनाना चाहिए। स्वास्थ्य के बिना जीवन के कुछ भी नही है। योग से हम शारीरिक,मानसिक आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रह सकते है।इस वेबिनार में योग विभाग के विद्यार्थियों ने योग का अभ्यास किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन. पी. कौशिक ने विद्यार्थियों , शिक्षकों और माता पिता को बधाई दी जिन्होंने इन बच्चो को योग करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि यह बच्चे समझते है की योग ही जीवन है। इसी कड़ी में प्रति कुलपति प्रो राजेंद्र सिंह छिल्लर ने सभी ओ.एस.जी.यू  प्रबंधन और विद्याथियों को आग्रह किया की वह योग को जीवन ने जरूर अपनाएं और स्वस्थ रहे।
इस प्रोग्राम के संचालक डॉ एन. पी गिरि ने प्रेरित करते हुए कहा की योग के साथ साथ शरीर के लिए ओर चार चीजे जो बेहत जरूरी है, संतुलित आहार , नियमित व्यायाम, शारीरिक और मानसिक शुद्धि, नियमित आराम। इस योग वेबिनार में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विद्यार्थियों ने हिस्सा किया। विश्विद्यालय के सभी विभागों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने साथ मिलकर योगा किया।

Enquire Now